उदयपुर में G20 सतत वित्त कार्य समूह की तीन दिवसीय बैठक शुरू

डीएन ब्यूरो

भारत के जी 20 की अध्यक्षता के तहत जी 20 सतत वित्त कार्य समूह (एसएफडब्ल्यूजी) की तीन दिवसीय बैठक मंगलवार को उदयपुर में शुरू हुई।

उदयपुर में G20 की तीन दिवसीय बैठक
उदयपुर में G20 की तीन दिवसीय बैठक


उदयपुर: भारत के जी 20 की अध्यक्षता के तहत जी 20 सतत वित्त कार्य समूह (एसएफडब्ल्यूजी) की तीन दिवसीय बैठक मंगलवार को उदयपुर में शुरू हुई।

एसएफडब्ल्यूजी बैठक के पहले दिन 'नॉन-प्राइसिंग पॉलिसी लीवर्स टू सपोर्ट सस्टेनेबल इन्वेस्टमेंट' पर जी20 कार्यशाला का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें | इस शहर में होगी जी20 पर्यावरण कार्य समूह की बैठक, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

यह भारत की जी 20 अध्यक्षता के तहत इस समूह की दूसरी बैठक है।

बैठक में जी 20 ‘सस्टेनेबल फाइनेंस वर्किंग ग्रुप’ के सदस्यों ने शिरकत की की।

यह भी पढ़ें | देश में 50 लाख लोग कोयला खनन पर निर्भर, जी20 में 'उचित ऊर्जा बदलाव' पर देंगे जोर

बैठक में विकासशील देशों में विनियामक उपायों पर क्षमता निर्माण की आवश्यकता को रेखांकित करने वाले विशिष्ट उपायों और अनुभवों की समीक्षा प्रस्तुत की गई।

बैठक में हरित वित्त के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र के विकास की आवश्यकता को रेखांकित किया गया।










संबंधित समाचार