सलमान खान की कार को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

डीएन ब्यूरो

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी से हड़कंप मच गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

सलमान खान  को मिली धमकी
सलमान खान को मिली धमकी


मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार मुंबई के वर्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के वॉट्सऐप नंबर पर धमकी भरा मैसेज भेजा गया है। 

डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक,  इसमें एक्टर के घर में घुसकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। 

यह भी पढ़ें | शराब और मंदिर! दुकान को लेकर क्यों मचा हंगामा? सड़कों पर उतरे लोग

धमकी देने वाले की तलाश

जानकारी के मुताबिक, साथ ही धमकी देने वाले ने सलमान की कार को बम से उड़ाने की भी धमकी दी है। घटना के बाद वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फिलहाल अफसर धमकी देने वाले की तलाश में जुट गए हैं।

यह भी पढ़ें | UP में दबंगो ने मंदिर के पुजारी को दी धमकी, जानें क्या है पूरा मामला

मैसेज कैसे और कहां से भेजा गया इस पर भी जांच शुरू हो गई। बीते साल सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पांच राउंड फायरिंग की थी। इस फायरिंग में एक गोली सलमान के घर की दीवार पर भी लगी थी। एक गोली सलमान के घर पर लगे जाल को भेदती हुई अंदर जा लगी थी। फायरिंग के बाद हमलावर बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए थे।










संबंधित समाचार