कोच्चि जल मेट्रो के संचालन के दूसरे दिन बना ये नया रिकार्ड, जानिये कितने लोगों ने की सवारी

देश की पहली और केरल की महत्वाकांक्षी कोच्चि जल मेट्रो के संचालन के दूसरे दिन यहां उसके दो चालू मार्गों पर 7,000 से अधिक यात्रियों ने सवारी की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 28 April 2023, 11:59 AM IST
google-preferred

कोच्चि: देश की पहली और केरल की महत्वाकांक्षी कोच्चि जल मेट्रो के संचालन के दूसरे दिन यहां उसके दो चालू मार्गों पर 7,000 से अधिक यात्रियों ने बृहस्पतिवार को सवारी की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 अप्रैल को इस मेट्रो सेवा का लोकार्पण किया था।

कोच्चि जल मेट्रो सेवा का व्यावसायिक संचालन केरल उच्च न्यायालय से वाइपिन तक के एकल मार्ग पर बुधवार को शुरू हुआ था और उस दिन 6,559 लोगों ने इससे यात्रा की थी। दूसरे दिन वायटिला से कक्कनाड तक दूसरे मार्ग पर भी इसका संचालन शुरू किया गया।

कोच्चि जल मेट्रो लिमिटेड (केडब्ल्यूएमएल) ने एक बयान में बताया कि दोनों मार्गों पर दूसरे दिन कुल यात्रियों की संख्या 7,039 रही।

बयान में वायटिला से कक्कनाड मार्ग पर यात्रा करने वाले ‘इंफोपार्क’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुशांत कुरुंथिल के हवाले से बताया गया, ‘‘कर्मचारी अंतिम गंतव्य तक संपर्क की सुविधा मुहैया होने के मद्देनजर अब काम पर जाने के लिए जल मेट्रो को प्राथमिकता दे सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वे जल मेट्रो की आरामदायक सवारी करते हुए प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकते हैं और तरोताजा दिमाग के साथ अपने कार्यस्थल तक पहुंच सकते हैं।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केडब्ल्यूएमएल ने कहा कि कक्कनाड जल मेट्रो टर्मिनल से इन्फोपार्क तक फीडर ऑटो और केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) फीडर बसों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

वायटिला-कक्कनाड मार्ग पर टिकट की कीमत 30 रुपये है, जबकि उच्च न्यायालय-वाइपिन मार्ग पर यह 20 रुपये है।

बंदरगाह शहर कोच्चि में 1,136.83 करोड़ रुपये की लागत वाली यह परियोजना 78 इलेक्ट्रिक नौकाओं और 38 टर्मिनल का उपयोग करके 10 द्वीप को जोड़ेगी।

पर्यावरण के अनुकूल नौकाएं आठ से दस समुद्री मील की गति से प्रस्तावित 76 किलोमीटर लंबे मार्गों पर यात्रा करेंगी। प्रत्येक नौका में 100 लोग यात्रा कर सकते हैं। इन नौकाओं ने 2022 में ‘गुसीज इंटरनेशनल इलेक्ट्रिक बोट’ पुरस्कार भी जीता था।

मेट्रो अधिकारियों ने कहा कि इन नौकाओं को सबसे उन्नत और सबसे सुरक्षित बैटरी तकनीक से लैस किया गया है जो 15 से 20 मिनट में सुपरचार्ज करने में सक्षम है।

Published : 
  • 28 April 2023, 11:59 AM IST

Related News

No related posts found.