गंभीर रूप से बीमार बच्चे को नौसेना ने अगत्ती द्वीप से इस तरह किया रेसक्यू
गंभीर रूप से बीमार ढाई साल के बच्चे को डोर्नियर विमान से लक्षद्वीप के अगत्ती द्वीप से कोच्चि लाया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोच्चि: गंभीर रूप से बीमार ढाई साल के बच्चे को डोर्नियर विमान से लक्षद्वीप के अगत्ती द्वीप से कोच्चि लाया गया।
यह भी पढ़ें |
लक्षद्वीप के पास इंजन खराब होने के कारण फंसी नौका, भारतीय तटरक्षक ने मिनिकॉय द्वीप पहुंचाया
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रक्षा विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, बच्चे को बुखार होने से दौरे पड़ रहे थे और वह ‘एस्पिरेशन’ निमोनिया से पीड़ित है, जिसके कारण उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। भारतीय नौसेना की दक्षिणी नौसैन्य कमान द्वारा उसे कल रात अगत्ती द्वीप से कोच्चि लाया गया।’’
यह भी पढ़ें |
Crime In Chhattisgarh: बीमार बच्चे का नहीं कर पाया इलाज तो झाड़-फूंक वाले की फावड़ा मारकर कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार
बयान के अनुसार, ‘‘ मानसून के कारण पेश हो रही चुनौतियों के कारण मरीज को अगत्ती द्वीप से हवाई मार्ग के जरिए आईएनएस गरुड़ के नौसेना डोर्नियर द्वारा कोच्चि लाया गया। बच्चे को तुरंत कोच्चि के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसकी हालत बेहतर हो रही है।’’