पीडीपी अध्यक्ष मदनी की तबीयत बिगड़ी, केरल के अस्पताल में भर्ती, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

केरल में 26 जून को पहुंचे पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के अध्यक्ष अब्दुल नासिर मदनी बीमार पड़ गये हैं जिसके बाद उन्हें यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पीडीपी अध्यक्ष मदनी अस्पताल में भर्ती
पीडीपी अध्यक्ष मदनी अस्पताल में भर्ती


कोच्चि: केरल में 26 जून को पहुंचे पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के अध्यक्ष अब्दुल नासिर मदनी बीमार पड़ गये हैं जिसके बाद उन्हें यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

साल 2008 में बेंगलुरु में हुए शृंखलाबद्ध बम विस्फोट मामले में मुख्य आरोपी मदनी सोमवार रात यहां पहुंचे थे। उच्चतम न्यायालय ने उन्हें अपने गृह राज्य में प्रवेश करने और अपने बीमार पिता से मिलने की इजाजत दी थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मदनी ने एंबुलेंस से कोल्लम जिले में अपने पैतृक गांव जाते समय रास्ते में बेचैनी की शिकायत की और उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें | नौसेना के डोर्नियर विमान से रेसक्यू की गई बच्ची की हालत अभी भी नाजुक, जानिये पूरा अपडेट

एक वरिष्ठ पार्टी नेता ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘उन्हें उच्च रक्तचाप की समस्या है। वह इस समय अपने गांव जाने के लिहाज से स्वस्थ नहीं हैं।’’

पीडीपी नेताओं ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि अस्पताल में जमा नहीं हों क्योंकि मदनी अपनी सेहत की वजह से किसी से मिल नहीं पाएंगे।

मदनी 2014 से जमानत पर हैं। शीर्ष अदालत ने उनकी खराब सेहत के आधार पर राहत दी थी लेकिन उन्हें बेंगलुरु से बाहर नहीं जाने का आदेश दिया गया था।

यह भी पढ़ें | कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का 76 वर्ष की उम्र में निधन, जानिये उनके बारे में

शीर्ष अदालत ने अप्रैल 2024 में उन्हें केरल जाने की इजाजत दी थी, लेकिन उनकी यात्रा में देरी हो गयी क्योंकि कर्नाटक सरकार ने पीडीपी नेता की सुरक्षा के लिए काफी धन की जरूरत बताई थी।

मदनी की सुरक्षा में कर्नाटक पुलिस विभाग के कम से कम 12 पुलिसकर्मी हैं और अदालत ने उन्हें इस यात्रा का पूरा खर्च उठाने का निर्देश दिया है।

वह आठ जुलाई तक केरल में रहेंगे। छह साल में यह राज्य का उनका दूसरा दौरा है।










संबंधित समाचार