उपभोक्ताओं से जुड़ी इस कंपनी ने किया 8,000 करोड़ रुपये का कारोबार

डीएन ब्यूरो

टिकाऊ उपभोक्ता सामान कंपनी हायर इंडिया का लक्ष्य इस साल (2023) 8,000 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल करने का है। यह पिछले साल की तुलना में 33 प्रतिशत अधिक है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

हायर का 2023 में 8,000 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य
हायर का 2023 में 8,000 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य


नयी दिल्ली:टिकाऊ उपभोक्ता सामान कंपनी हायर इंडिया का लक्ष्य इस साल (2023) 8,000 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल करने का है। यह पिछले साल की तुलना में 33 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी के अध्यक्ष सतीश एनएस ने कहा कि उत्पाद पोर्टफोलियो और बिक्री नेटवर्क के विस्तार से कंपनी को यह लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी।

हायर इंडिया अपने ग्रेटर नोएडा संयंत्र के विस्तार के दूसरे चरण में 1,500 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। यह कार्य 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है। इससे कंपनी को कलपुर्जों का स्थानीयकरण बढ़ाने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें | भारतीय कंपनियों ने अमेरिका में किया जमकर निवेश, जानिये कितना हुआ कारोबार

यह निवेश हायर इंडिया की पूर्व में घोषित 3,100 करोड़ रुपये की निवेश प्रतिबद्धता का हिस्सा है। ग्रेटर नोएडा कारखाने में हायर इंडिया रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन बनाती है।

अगले चरण में कंपनी इंजेक्शन मोल्डिंग सुविधा और एक पीसीबी संयंत्र लगाएगी। इसके अलावा कंपनी संयुक्त उद्यम में एक कंप्रेसर संयंत्र की संभावना पर भी विचार कर रही है।

सतीश ने कहा, ‘‘यहां से हम घरेलू आपूर्ति करते हैं और पड़ोसी बाजारों जैसे श्रीलंका, नेपाल और बांग्लादेश को निर्यात करते हैं। आगे चलकर हमारा विचार इसे घरेलू बाजार और निर्यात का केंद्र बनाने का है।’’

यह भी पढ़ें | एप्पल इंडिया की आय बीते वित्त वर्ष में 48 प्रतिशत बढ़कर 49,322 करोड़ रुपये पर

उन्होंने कहा कि बीते साल हायर का कारोबार 6,000 करोड़ रुपये रहा था। इस साल हमारा लक्ष्य 8,000 करोड़ रुपये के कारोबार का है।

 










संबंधित समाचार