इस सरकारी कंपनी के कारोबार में जबरदस्त उछाल, जानिये कितने की हुई कमाई

डीएन ब्यूरो

भारत सरकार की कंपनी हिंदुस्तान साल्ट्स लिमिटेड (एचएसएल) ने तीन साल में अपना राजस्व तीन गुना बढ़ाकर 80 करोड़ रुपये कर लिया है और अपनी सभी देनदारियों को घटाकर कंपनी को मुनाफे में ला दिया है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

हिंदुस्तान साल्ट्स का कारोबार बढ़कर 80 करोड़ रुपए हुआ
हिंदुस्तान साल्ट्स का कारोबार बढ़कर 80 करोड़ रुपए हुआ


जयपुर: भारत सरकार की कंपनी हिंदुस्तान साल्ट्स लिमिटेड (एचएसएल) ने तीन साल में अपना राजस्व तीन गुना बढ़ाकर 80 करोड़ रुपये कर लिया है और अपनी सभी देनदारियों को घटाकर कंपनी को मुनाफे में ला दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कंपनी के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कंपनी का राजस्व 2019-20 में 26.51 करोड़ रुपए था जो वित्त वर्ष 2022-23 में 80 करोड़ रुपए हो गया है।

एचएसएल के प्रबंध निदेशक कमोडोर कमलेश कुमार ने शनिवार को कंपनी के 65वें वार्षिक दिवस पर कहा, “पिछले तीन वर्षों में, कंपनी ने आत्मनिर्भर होने के लिए कुछ साहसिक कदम उठाए और रसायन, सौर ऊर्जा, सेंधा नमक, खनन में अपने व्यवसाय का विस्तार किया तथा जैविक नमक का उत्पादन किया। इनके उत्साहजनक और सकारात्मक परिणाम सामने आए।’’

मुख्य अतिथि सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, 'जयपुर ग्रामीण में महत्वाकांक्षी युवा हैं और जयपुर स्थित उद्योगों को इन प्रतिभाओं का उपयोग विकास के लिए करना चाहिए।' उन्होंने कहा कि वह सांभर झील के नमक की मार्केटिंग में एचएसएल की मदद करेंगे।

 










संबंधित समाचार