Site icon Hindi Dynamite News

Delhi-NCR में आवागमन होगा और भी आसान, दिल्ली मेट्रो से जुड़गे ये नये शहर

केंद्र सरकार ने दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन को समयपुर बादली से आगे बढ़ाकर सोनीपत तक विस्तारित करने की मंजूरी दे दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi-NCR में आवागमन होगा और भी आसान, दिल्ली मेट्रो से जुड़गे ये नये शहर

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और सोनीपत के बीच यात्रा करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। केंद्र सरकार ने दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन को समयपुर बादली से आगे बढ़ाकर सोनीपत तक विस्तारित करने की मंजूरी दे दी है। इस परियोजना से दिल्ली और हरियाणा के बीच परिवहन व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय की इस स्वीकृति के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू करेगा।  

परियोजना का उद्देश्य 

दिल्ली मेट्रो का यह विस्तार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) की परिवहन व्यवस्था को और अधिक सुगम बनाएगा। वर्तमान में दिल्ली और सोनीपत के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को बसों, ट्रेनों या निजी वाहनों पर निर्भर रहना पड़ता है। इस वजह से उन्हें अक्सर भीड़भाड़, समय की बर्बादी और असुविधा का सामना करना पड़ता है।

मेट्रो विस्तार से लोगों को एक तेज़, सुरक्षित और सुविधाजनक परिवहन विकल्प मिलेगा, जिससे दिल्ली और हरियाणा के बीच कनेक्टिविटी को और मजबूती मिलेगी।  

दिल्ली मेट्रो येलो लाइन

वर्तमान में दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन 47.2 किलोमीटर लंबी है और यह समयपुर बादली से लेकर गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर तक फैली हुई है। इस लाइन पर कुल 37 स्टेशन मौजूद हैं, जिसमें कई प्रमुख इंटरचेंज पॉइंट शामिल हैं, जो दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न हिस्सों को आपस में जोड़ने का काम करते हैं।

सोनीपत तक मेट्रो विस्तार की योजना  

नए मेट्रो विस्तार के तहत येलो लाइन को नाथुपुर होते हुए सोनीपत तक बढ़ाया जाएगा। सरकार की मंजूरी के बाद DMRC अब इस परियोजना के तकनीकी और वित्तीय पहलुओं की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगा। रिपोर्ट को अंतिम रूप दिए जाने के बाद निर्माण कार्य को गति दी जाएगी, ताकि इस मेट्रो रूट को जल्द से जल्द यात्रियों के लिए खोल दिया जाए।  

इसके अलावा, दिल्ली मेट्रो एक अन्य नए कॉरिडोर पर भी काम कर रही है, जिसकी कुल लंबाई 26.5 किलोमीटर होगी और इसमें 21 स्टेशन होंगे। यह नया कॉरिडोर रिठाला से नाथुपुर तक जाएगा और रास्ते में रोहिणी, बवाना और नरेला जैसे क्षेत्रों को कवर करेगा। 

इन प्रमुख स्टेशन पर चल रहा काम

रिठाला
रोहिणी सेक्टर 25, 26, 31 
बवाना  
नरेला
नाथुपुर  

इस परियोजना के पूरा होने से दिल्ली के बाहरी इलाकों और हरियाणा के शहरों के बीच कनेक्टिविटी में सुधार होगा, जिससे लाखों यात्रियों को लाभ मिलेगा।  

दिल्ली मेट्रो भारत का सबसे लंबा मेट्रो नेटवर्क

दिल्ली मेट्रो भारत का सबसे लंबा और व्यस्त मेट्रो नेटवर्क बन चुका है। प्रतिदिन लगभग 64 लाख यात्री दिल्ली मेट्रो की सेवाओं का उपयोग करते हैं। 18 नवंबर 2024 को दिल्ली मेट्रो ने अब तक का सबसे अधिक 78.67 लाख यात्रियों को सफर कराने का रिकॉर्ड बनाया था।  
 

Exit mobile version