शर्मनाक: दो मासूम बच्चों के साथ बर्बरता होती रही और लोग तमाशा देखते रहे..
महाराष्ट्र से एक ऐसा शर्मनाक मामला सामने आया है जो समाज को झकझोर सकता है यहां एक दुकानदार ने इंसानियत की सारी हदों को पार करते हुए मिठाई चुराने के आरोप में दो मासूम बच्चों के जुल्म ढहाया है।
ठाणे: मुंबई के पास उल्हासनगर में एक शर्मनाक तमाशा चलता रहा और समाज के सभी लोग सिर्फ तमाशबीन बने रहे दरअसल यहां दो बच्चों को कपड़े उतरवाकर पीटने और चप्पलों की माला पहनाकर उनका जुलूस निकालने का मामला सामने आया है। बच्चों की गलती सिर्फ इतनी थी की उन्होंने भूक लगने पर खाने का सामान चुराया था। पिटाई करने वालों ने न सिर्फ बच्चों का जुलूस निकाला बल्कि उसका वीडियो भी मोबाइल फोन से बनाया।
क्या था मामला
घटना रविवार को उल्हासनगर के प्रेम नगर की है जहां अलग-अलग परिवारों के 8 और 9 साल के दो बच्चों ने दुकानदार से बिना पूछे स्नैक्स का एक पैकेट उठाकर खा लिया था। इससे दुकान मालिक महमूद पठान भड़क गया और अपने बेटों की मदद से उन दोनों बच्चों को पकड़ कर पहले उनके बाल कटवा दिए और जब इससे भी मन नही भरा तो बच्चों के कपड़े उतार दिए और उन्हें चप्पलों की माला पहनाई और सजा के तौर पर गली में जुलूस निकाल दिया।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra : महिला से विवाद के बाद चौकीदार ने उसके बच्चे की हत्या की
बच्चों के साथ बदसलूकी से नाराज बच्चों के माता-पिता ने हिल लाइन पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस के संज्ञान में जब यह मामला आया तो उन्होंने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी दुकानदार और उसके दो बेटों को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना का सबसे दुखद पहलू यह है कि घटना के दौरान वहां सैकड़ों लोग मौजूद थे। लोग बच्चों की पिटाई का तमाशा देखते रहे लेकिन कोई बचाने नहीं आया। पुलिस फिलहाल अब इस केस में बच्चों का वीडियो बनाने वालों की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: नासिक में इमारत से कूदकर महिला ने की आत्महत्या, दो बच्चे के मिले संदिग्ध शव