नौ घंटे चला रेसक्यू ऑपरेश भी नहीं आया काम, बोरवेल में गिरे पांच साल के बच्चे की दर्दनाक मौत

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के एक गांव में बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने के लिए नौ घंटे तक चलाया गया अभियान विफल रहा और मंगलवार को बच्चे का शव बाहर निकाला गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

बोरवेल में गिरे पांच साल के बच्चे की दर्दनाक मौत
बोरवेल में गिरे पांच साल के बच्चे की दर्दनाक मौत


पुणे: महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के एक गांव में बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने के लिए नौ घंटे तक चलाया गया अभियान विफल रहा और मंगलवार को बच्चे का शव बाहर निकाला गया। 

अधिकारियों के मुताबिक, मृतक की पहचान गन्ना मजदूर के बेटे सागर बरेला के रूप में की गई है। उसके पिता मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के निवासी हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चा पुणे शहर से करीब 125 किलोमीटर दूर कर्जत तहसील के कोपर्डी गांव में सोमवार शाम करीब पांच बजे बैलगाड़ी से उतरने के तुरंत बाद बोरवेल में गिर गया था।

इसके बाद, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मियों ने स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन के कर्मियों के साथ मिलकर उसे बचाने के लिए अभियान चलाया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'बच्चे को मंगलवार देर रात करीब दो बजे बोरवेल से मृत बाहर निकाला गया।'

अधिकारियों के मुताबिक, बच्चा बोरवेल में 15 फीट की गहराई में फंसा हुआ था।

वहीं, कर्जत-जामखेड के विधायक रोहित पवार ने कहा कि किसानों को अपने खेतों में बोरवेल को ठीक से ढंकना चाहिए।

उन्होंने एक ट्वीट कर कहा, 'मेरे निर्वाचन क्षेत्र में एक मजदूर के बच्चे की बोरवेल में गिरकर मौत की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। लाख कोशिशों के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका। लेकिन ऐसी घटनाओं से बचने के लिए, किसानों को अपने खेतों में बोरवेल को ठीक से ढंकना चाहिए।'










संबंधित समाचार