UP Assembly Winter Session: यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से होगा शुरू, जानिये इस सत्र की खास बातें

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल सोमवार से शुरू होगा। इस दौरान योगी सरकार कुछ जरूरी प्रस्तावों को हरी झंडी देने के साथ अनुपूरक बजट भी पेश करेगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यूपी विधानसभा का सत्र कल से (फाइल फोटो)
यूपी विधानसभा का सत्र कल से (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र कल यानी 5 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। शीतकालीन सत्र को लेकर विधानसभा व विधान परिषद सचिवालय द्वारा अधिसूचना पहले ही जारी कर दी गई है। इस संक्षिप्त सत्र के दौरान योगी सरकार पूरक बजट के साथ ही कुछ जरूरी विधेयकों को भी पास करा सकती है। 

कल पांच दिसंबर सोमवार को दिन में 11 बजे से विधानमंडल का तीसरा सत्र शुरू होगा। शीतकालीन सत्र के दौरान योगी आदित्यनाथ सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए पहला अनुपूरक बजट भी पेश करेगी और  कुछ अध्यादेशों के प्रतिस्थानी विधेयक भी लाएगी। इससे पहले विधानमंडल का मानसून सत्र 19 से 23 सितंबर तक चला था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में 16 नवंबर को हुई कैबिनेट बैठक में विधानमंडल का शीतकालीन सत्र पांच दिसंबर से शुरू करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई थी।










संबंधित समाचार