निचलौल से बड़ी ख़बर: डीएम का बड़ा एक्शन, दो अफसरों समेत आधा दर्जन कर्मचारियों पर लटकी कार्रवाई की तलवार

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जनपद के निचलौल ब्लाक में भ्रष्टाचार को लेकर जिलाधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर

जिलाधिकारी कार्यालय (फाइल)
जिलाधिकारी कार्यालय (फाइल)


महराजगंज: निचलौल ब्लाक के गांव में वित्तीय अनियामितता और सरकारी धन के बंदरबांट को लेकर जिलाधिकारी अनुनय झा ने बड़ी कार्यवाही की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जांच में निचलौल के तत्कालीन व वर्तमान में तैनात अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी रविन्द्र बहादुर सिंह, ग्राम विकास अधिकारी मो. अलहाक तकनीकी सहायक केशव मणि त्रिपाठी, तकनीकी सहायक अवधेश कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर रवि कुमार, लेखा सहायक मनरेगा (एकाउंटेंट), ग्राम रोजगार सेवक घनश्याम कन्नौजिया और ग्राम पंचायत बरगदही के ग्राम प्रधान शैलेश पटेल पर कार्यवाही की तलवार लटकती हुई नजर आ रही है। 

यह भी पढ़ें | उद्योग व्यापार बंधु की समीक्षा में डीएम ने दिये ये बड़े आदेश

जिलाधिकारी अनुनय झा ने इन सातों लोगों से स्पष्टीकरण जारी करते हुए सात दिन के अंदर आख्या मांगा है। उन्होंने कहा है कि इन लोगों पर जो भी आरोप लगा है उसपर स्पष्टीकरण साक्ष्यों सहित तत्काल पेश करें अन्यथा गंभीर कार्यवाही होगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार निचलौल ब्लाक के बरगदही गांव में मिट्टी के कार्यों में वित्तीय अनियमितता कर सरकारी धन का बंदरबांट किया गया है। जिसकी शिकायत पूनम गुप्ता पत्नी रामकृपाल ने किया था। अब इन सभी लोगों पर कार्यवाही की तलवार लटकती हुई नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें | जिलाधिकारी के पास आधी अधूरी रिपोर्ट के साथ जाना पड़ा भारी, इस अधिकारी को लगी फटकार










संबंधित समाचार