विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारी ने भारत के दवाओं व टीकों के वितरण को लेकर कही ये बड़ी बात

डीएन ब्यूरो

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को कहा कि दवाओं, टीकों और नैदानिक ​​सेवाओं को समान रूप से जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए भारत सभी देशों को शामिल करते हुए एक प्रभावी चिकित्सा उपाय ढांचा विकसित करने की मजबूत स्थिति में है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

डॉ. माइकल रेयान
डॉ. माइकल रेयान


हैदराबाद: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को कहा कि दवाओं, टीकों और नैदानिक ​​सेवाओं को समान रूप से जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए भारत सभी देशों को शामिल करते हुए एक प्रभावी चिकित्सा उपाय ढांचा विकसित करने की मजबूत स्थिति में है।

भारत ने जी-20 की अपनी अध्यक्षता के तहत कोविड जैसी महामारी की चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए चिकित्सा उपाय समन्वय मंच का प्रस्ताव किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिनेवा में डब्ल्यूएचओ स्वास्थ्य आपातकालीन कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक डॉ. माइकल रेयान ने कहा कि भारत के नेतृत्व में इस बैठक में स्वास्थ्य और महामारी संबंधी तैयारियों का भविष्य मजबूत है।

यह भी पढ़ें | भारत ने कोविड महामारी के दौरान दवा उत्पादन और टीका विकास में अहम भूमिका निभाई: जेरेमी फरार

वह यहां चार से छह जून तक आयोजित तीसरी, जी-20 स्वास्थ्य कार्य समूह की बैठक में भाग ले रहे हैं।

उन्होंने कहा, 'जी20 का नेतृत्व करते हुए भारत इस मुद्दे को उजागर कर रहा है और इस बारे में बात कर रहा है कि हम चिकित्सा उपायों पर एक साथ कैसे काम करें- हम कैसे बेहतर टीके और दवाएं बनाएं, हम उन्हें लोगों तक कैसे पहुंचाएं, और हम कैसे पूरी प्रणाली को निष्पक्ष बनाएं ताकि जिन लोगों को वास्तव में चीजों की जरूरत है, उन्हें वे जल्द से जल्द प्राप्त हों।'

रेयान ने कहा, ‘‘भारत ऐसा करने की मजबूत स्थिति में है।’’

यह भी पढ़ें | हैदराबाद टेस्ट : बांग्लादेश ने गंवाए 6 विकेट

उन्होंने कहा कि भारत के पास शानदार विज्ञान-आधारित उत्कृष्ट नवाचार क्षमताएं हैं, दवाओं के साथ-साथ टीकों के लिए एक विशाल विनिर्माण आधार है और इस संबंध में उसकी वैश्विक भूमिका है।










संबंधित समाचार