Covid-19 Update in India: देश में लगातार बढ़ती जा रही कोरोना के मरीजों की संख्या चिंताजनक..

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस की बीमारी तेजी से पांव पसारती जा रही है। इस महामारी को देखते हुए सरकार ने देश में 25 मार्च से ही लॉकडाउन लागू किया है, जो 3 मई तक जारी रहेगा। वहीं देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए क्या है कोरोना मरीजों के ताजा आंकड़े..

भारत में बढ़ते जा रहे कोरोना के मरीज (फाइल फोटो)
भारत में बढ़ते जा रहे कोरोना के मरीज (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 1336 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद से संक्रमितों की संख्या 20 हजार के करीब पहुंच गई है और इस दौरान इस संक्रमण के कारण 50 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 640 हो गया है।

यह भी पढ़ें | मलेशिया में तीन लोगों में पाया गया कोरोना वायरस

पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 618 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 3,870 पर पहुंच गई है। कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या में एक दिन में 552 की वृद्धि दर्ज की गयी और कुल आंकड़े 5,218 पर पहुंच गए। 

यह भी पढ़ें | भारत में भी कोरोना वायरस की दस्तक! चीन से भारत आया छात्र हॉस्पिटल में भर्ती

बता दें कि कोरोना का कहर इतना ज्यादा बढ़ गया है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटा नोएडा उत्तर प्रदेश में कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। अब गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने नोएडा-दिल्ली बॉर्डर को पूरी तरह से सील करने का आदेश दिया है।










संबंधित समाचार