अर्जुन पासी हत्याकांड मामले में ब्राह्मण युवक के परिवार ने मांगा न्याय, सवर्ण समाज ने राहुल गांधी को घेरा

डीएन संवाददाता

अर्जुन पासी हत्याकांड के मामले में विपक्ष द्वारा जातिगत राजनीति करने के बाद अब सवर्ण समाज ने एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का फैसला किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

सवर्ण आर्मी के अध्यक्ष सर्वेश पांडे
सवर्ण आर्मी के अध्यक्ष सर्वेश पांडे


रायबरेली: सवर्ण आर्मी संगठन (savarna army organization) के जिला कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पांडे (Sarvesh Pandey) ने सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बड़े घराने में पैदा होने से योग्यता नहीं पैदा होती। गौरा बाजार आईटीआई स्थित मैदान में जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब सवर्ण समाज जाग उठा है। वोट की राजनीति करने वाले लोग यह ना समझे की स्वर्ण समाज की संख्या कम है। यही नहीं उन्होंने कहा कि जब लोग अपना कैरियर बनाने को लेकर बंद कमरों में पढ़ाई करते थे तब हम बाहर निकल कर अपने समाज के लोगों को जगा रहे थे।

राहुल गांधी के द्वारा लगातार जातीय बयानबाजी और रायबरेली (Raebareli) की नसीराबाद (Nasirabad) क्षेत्र में दलित युवक की हत्या के मामले में उन्होंने कहा कि दलित युवक की हत्या की हम निंदा करते हैं, लेकिन जिस तरह से कुछ जातीय संगठन के कुंठित लोगों ने गंदी राजनीति के तहत गलत तरीके से निर्दोष बच्चों को फंसवा दिया है उनके मंसूबे कामयाब नहीं होने दिये जायेंगे। 

यह भी पढ़ें | Raebareli: राहुल गांधी का रायबरेली दौरा कल, दिशा की बैठक में होंगे शामिल

समाज के लिए लड़ाई लड़ने से पीछे नहीं रहेंगे
उन्होंने कहा कि आज हमारे आगमन पर कुछ सवर्ण समाज के लोग भी आए हैं जो हाथों में किसी भीम संगठन के खिलाफ तख्ती व मुर्दाबाद किनारे ला रहे हैं, जिसमें पिछवरिया हत्याकांड में फंसाया गया। निर्दोष हर्षित मिश्रा (Harshit Mishra) के पिता भी शामिल हैं। लेकिन हम आज मंच से एलान करते हैं कि इस घटना मे फंसाए गए छतोह ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विशाल व हर्षित मिश्रा व दो अन्य मुस्लिम यादव वर्ग के लोग हैं। उनकी लड़ाई सवर्ण आर्मी लड़ता रहेगा। उन्होंने कहा कि आज मंच पर जरूर खड़े हैं, लेकिन समय आने पर जमीन पर भी बैठकर अपने समाज के लिए लड़ाई लड़ने से पीछे नहीं रहेंगे।

 

यह भी पढ़ें | Amethi Murder: रायबरेली पहुंचे मृतकों के शव, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल










संबंधित समाचार