आग से तबाह परिवार को मिली राहत, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन और शिक्षक संघ ने बढ़ाया मदद का हाथ

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के पूरइन गांव में आग से तबाह हुए मिंटू चौहान के परिवार को बड़ी राहत मिली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

परिवार को मिली सहायता
परिवार को मिली सहायता


फतेहपुर: जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के पूरइन गांव में आग से तबाह हुए मिंटू चौहान के परिवार को बड़ी राहत मिली है। 9 फरवरी को उनके घर में लगी आग ने उनका सारा सामान राख कर दिया था, जिससे परिवार मुश्किल हालात में आ गया था।  

डाइनामाइट न्यूज में खबर प्रकाशित होने के बाद मिली सहायता 

घटना की खबर डाइनामाइट न्यूज में प्रकाशित होने के बाद ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन और प्राथमिक शिक्षक संघ ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया। प्राथमिक शिक्षक संघ ने 22 हजार रुपये की नगद सहायता दी, जबकि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने 25 हजार रुपये के साथ राशन सामग्री भी प्रदान की। राशन सामग्री में एक बोरी गेहूं, एक बोरी चावल, 25 किलो चीनी, 5 लीटर रिफाइंड तेल शामिल है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में किसानों का हल्ला बोल, इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

खुशबू की शादी के लिए चिंता, राहत बनी मदद  

परिवार की परेशानियां इसलिए भी बढ़ गई थीं क्योंकि मिंटू चौहान की बेटी खुशबू की शादी 24 फरवरी को इलाहाबाद में तय है। आग में दहेज का सामान और घर का पूरा सामान जल जाने से परिवार सदमे में था।  

प्रधानमंत्री आवास दिलाने का प्रयास करेंगे पत्रकार संघ के अध्यक्ष

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में याद किए गए कर्पूरी ठाकुर, ऐसे मनाई गई 101वीं जयंती

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कुमुद तिवारी ने आश्वासन दिया कि वे अधिकारियों से बात कर मिंटू चौहान को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिलाने का प्रयास करेंगे।  

इस मौके पर एसोसिएशन के प्रांतीय सदस्य अमरजीत सिंह, संरक्षक मंडल से कमलेश सिंह चौहान, विमल सिंह चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास्तव समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।










संबंधित समाचार