संदिग्ध लाल बैग का मामला, लापरवाही के चलते पूरी चौकी लाइन हाजिर

डीएन संवाददाता

संदिग्ध लाल बैग के चक्कर में पूरी चौकी के ऊपर आफत आ गई है। ऐसे में लोगों का जॉब से भी हाथ धोना पड़ सकता है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फाइल फोटो कोतवाली रामसनेहीघाट
फाइल फोटो कोतवाली रामसनेहीघाट


बाराबंकी: हथौंधा चौकी में संदिग्ध लाल बैग को लेकर प्रशासनिक स्तर पर बड़ी कार्रवाई की गई। यह स्पष्ट नहीं हो सका कि इस बैग में नशीला पदार्थ था या सोने-चांदी के आभूषण, लेकिन समय रहते उच्चाधिकारियों को सूचना न देने और तत्काल कार्रवाई न करने के चलते पूरी चौकी को लाइन हाजिर कर दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना के अनुसार वांछित आरोपी दिवाकर मिश्रा के बेटे ने यह बैग दो युवकों को डिलीवरी के लिए सौंपा था। युवकों ने जब बैग खोला और उसमें संदिग्ध सामग्री देखी तो घबराकर भाग गए। बाद में दिवाकर के पक्ष ने उन्हें बुलाकर बुरी तरह पीटा। पुलिस को बताया गया कि युवकों ने उसके घर से सोने-चांदी से भरा बैग चोरी कर लिया है।

यह भी पढ़ें | बाराबंकी में गांजा-भांग तस्करी का भंडाफोड़, वकील समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

चौकी इंचार्ज और बीट इंचार्ज निलंबित

इस पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को न देने के कारण राम सनेही घाट थानेदार को पहले ही हटा दिया गया था। चौकी इंचार्ज और बीट इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया था। बुधवार को हथौंधा चौकी के पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया गया। एएसपी दक्षिणी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि लापरवाही बरतने पर यह सख्त कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें | मानवता शर्मसार! राजस्व अधिकारियों ने बुजुर्ग महिला को किया परेशान; जानें पूरा मामला










संबंधित समाचार