अश्लील वीडियो मामले में विधायक के खिलाफ कदाचार का मामला आचार समिति के पास भेजा गया

डीएन ब्यूरो

त्रिपुरा विधानसभा के अध्यक्ष विश्वबंधुसेन ने सदन के अंदर भारतीय जनता पार्टी के विधायक यादब लाल नाथ के कथित घोर कदाचार के मामले को आवश्यक कार्रवाई के लिए आचार समिति के पास भेज दिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

अश्लील क्लिप मुद्दे पर बजट भाषण के बीच त्रिपुरा विधानसभा में हंगामा,
अश्लील क्लिप मुद्दे पर बजट भाषण के बीच त्रिपुरा विधानसभा में हंगामा,


अगरतला: त्रिपुरा विधानसभा के अध्यक्ष विश्वबंधुसेन ने सदन के अंदर भारतीय जनता पार्टी के विधायक यादब लाल नाथ के कथित घोर कदाचार के मामले को आवश्यक कार्रवाई के लिए आचार समिति के पास भेज दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक वरिष्ठ विधायक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सत्तारूढ़ दल के विधायक (55) को मार्च में विधानसभा के सत्र के दौरान कथित तौर पर अश्लील वीडियो देखते पाया गया था।

मुख्य सचेतक कल्याणी रॉय ने  कहा, ‘‘ भाजपा विधायक किशोर बर्मन ने बजट सत्र के अंतिम दिन बृहस्पतिवार को यह मामला उठाया था और विधानसभा अध्यक्ष सेन से इस पर ध्यान देने को कहा था। सेन ने आवश्यक कार्रवाई के लिए मामले को आचार समिति के पास भेज दिया है।’’

उन्होंने कहा कि नौ सदस्यीय आचार समिति मुद्दे पर विचार-विमर्श करेगी और दिशानिर्देशों के अनुरूप कोई निर्णय लेगी।

सात जुलाई को विपक्ष ने भाजपा विधायक नाथ के आचरण पर चर्चा कराने की मांग की थी। भाजपा विधायक मार्च में विधानसभा के भीतर अपने मोबाइल फोन पर कथित तौर पर अश्लील सामग्री देखते हुए पकड़े गए थे।

त्रिपुरा विधानसभा में भारी हंगामें के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने पांच विधायकों को निलंबित कर दिया था। विधानसभा अध्यक्ष सेन ने कुछ देर बाद मुख्यमंत्री माणिक साहा के अनुरोध पर विधायकों के निलंबन का आदेश वापस ले लिया था।










संबंधित समाचार