पुलिस को चकमा देने वाला अभियुक्त धराया, गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा, जानें इसकी पूरी क्राइम कुंडली
महराजगंज जनपद के घुघली थाने की पुलिस ने फरार चल रहे एक अभियुक्त को धर दबोचा। यह अभियुक्त कई दिनों से पुलिस को चकमा दे रहा था। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
घुघली (महराजगंज): थाना क्षेत्र की पुलिस कई दिनों से एक मामले में वांछित चल रहे आरोपी की तलाश में थी।
बेलवा तिवारी अभियुक्त के घर पर पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त जितेंद्र गौड पुत्र सर्वजीत निवासी बेलवा तिवारी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
बता दें कि इस अभियुक्त पर मुकदमा संख्या 198/2024 धारा 354, 354 बी, 376 (ए) (बी), 506 व 5एम/6 व 9/10 पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष घुघली योगेश कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।