अफगानिस्तान के शिया मस्जिद में आत्मघाती हमला, 29 की मौत 63 जख्मी

डीएन संवाददाता

अफगानिस्तान के हेरात की शिया मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले में 29 लोगों की मौत हो गई जबकि 63 घायल हो गए।

अफगानिस्तान के शिया मस्जिद में आत्मघाती हमला
अफगानिस्तान के शिया मस्जिद में आत्मघाती हमला


अफगानिस्तान: अफगानिस्तान के हेरात की एक मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले में 29 लोगों की मौत हो गई जबकि 63 घायल हो गए। यह हमला ईरान के बॉर्डर से सटे इलाके में हुआ है। बताया जा रहा है कि ये हमला उस समय हुआ जब लोग बड़ी तादाद में नमाज के लिए जमा हुए थे।

यह भी पढ़ें: काबुल की मस्जिद में विस्फोट, 4 की मौत, 8 लोग घायल

हेरात के अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मस्जिद में लोग नमाज के लिए एकत्र हुए थे, तभी एक आत्मघाती हमलावर वहां घुस आया और खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया। इसके साथ ही वहां के  स्थानीय पुलिस प्रवक्ता अब्दुलहई वलीजादा का कहना है कि आत्मघाती  हमलावार के अलावा वहां एक से अधिक हमलावर मौजूद थे। वे नमाजियों पर ग्रेनेड फेंक कर वार कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: काबुल में कार बम विस्फोट, 20 से ज्यादा लोगों की मौत

मस्जिद पर हुए हमले के बाद वहां के एक अस्पताल के डॉक्टर रफीक शीरजाई ने बताया कि अब तक इस हमले से 29 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 63 ज्यादा लोगों के  घायल होने की खबर हैं। अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक कुछ घायलों की हालत काफी चिंताजनक बनी हुई  है। 










संबंधित समाचार