काबुल की मस्जिद में विस्फोट, 4 की मौत, 8 लोग घायल

डीएन संवाददाता

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक मस्जिद में गुरुवार रात बम धमाका होने से 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हो गए।

काबुल में बम धमाका
काबुल में बम धमाका


काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के दश्त-ए-बर्ची अलजहरा मस्जिद में गुरुवार रात एक बम धमाका हुआ। इस धमाके में 4 लोगों के मारे जाने तथा 8 लोगों के घायल होने की खबर है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नाजिब दानिश ने बताया कि यह हमला शिया बहुल इलाके में एक मस्जिद परिसर में किया गया। इस दौरान गोलीबारी की भी आवाज सुनी जाने की बात कही जा रही है। इस हमले के बारे में मिली जानकारी के अनुसार यह धमाका गुरूवार रात करीब 9 बजे हुआ।

वहां पर उस समय मौजूद लोगं का कहना है कि धमाका बहुत जबर्दस्त था। उसके बाद इलाके में गोलीबारी की भी आवाज सुनी गई। यह धमाका ऐसे समय में हुआ  जब लोग लैलतुल-कद्र  यानि रमजान की अहम रात की तैयारी कर रहे थे। लैलतुल-कद्र रमजान के 19वें, 21 वें और 23वें दिन पड़ता है। इस अवसर पर मस्जिदों पर काफी भीड़ होती है।










संबंधित समाचार