अमृतसर में आतंकवाद वित्तपोषण के मॉड्यूल का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

पंजाब पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने पाकिस्तान में रहने वाले हरविंदर सिंह रिंडा से जुड़े एक आतंकी वित्तपोषण मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है और इसके पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक महिला शामिल है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अमृतसर में आतंकवाद वित्तपोषण के मॉड्यूल का पर्दाफाश
अमृतसर में आतंकवाद वित्तपोषण के मॉड्यूल का पर्दाफाश


चंडीगढ़:  पंजाब पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने पाकिस्तान में रहने वाले हरविंदर सिंह रिंडा से जुड़े एक आतंकी वित्तपोषण मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है और इसके पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक महिला शामिल है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने एक बयान में कहा कि परमिंदर पिंडी नामक व्यक्ति इस मॉड्यूल को चला रहा था जो रिंडा के करीबी सहयोगी कुख्यात अपराधी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया के साथ सीधे तौर पर संपर्क में था।

यादव ने बताया कि आरोपियों की पहचान अमनप्रीत वालिया, रमनबीर सिंह उर्फ फौजी, अर्शप्रीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह और किरणदीप कौर के रूप में की गयी है। ये सभी अमृतसर के रहने वाले हैं।

 










संबंधित समाचार