तेलंगाना चुनाव: अभिनेत्री विजयशांति दोबारा कांग्रेस में शामिल
तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व सांसद और गुजरे जमाने की अभिनेत्री विजयशांति शुक्रवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की उपस्थिति में फिर से पार्टी में शामिल हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व सांसद और गुजरे जमाने की अभिनेत्री विजयशांति शुक्रवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की उपस्थिति में फिर से पार्टी में शामिल हो गई।
विजयशांति भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से इस्तीफा दे चुकी थीं।
यह भी पढ़ें |
तेलंगाना में भाजपा को झटका, पूर्व सांसद जी. विवेक वेंकटस्वामी ने थामा कांग्रेस का दामन
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार खरगे ने तिरंगा पटका भेंट कर उन्हें औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल किया।
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की पूर्व सांसद वर्ष 2020 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गई थीं, लेकिन हाल के दिनों वह भाजपा के कार्यक्रमों से दूरी बनाए हुए थीं।
यह भी पढ़ें |
तेलंगाना कांग्रेस ने चुनाव के लिए बनाई खास योजना, दावेदारों से 50,000 रुपये लेगी शुल्क, जानिये ये बड़ी बातें
अभिनेत्री से राजनेता बनी विजयशांति ने वर्ष 2009 में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी और बीआरएस के टिकट पर मेडक लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी। तब बीआरएस को तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के तौर पर जाना जाता था।
इसके बाद मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से मतभेदों के चलते वे कांग्रेस में शामिल हो गईं और लोकसभा चुनाव हार गईं थी।