तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने कृष्णा नदी जल से जुड़े मुद्दे को लेकर केंद्र और भाजपा पर निशाना साधा

डीएन ब्यूरो

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने कृष्णा नदी के जल में राज्य के हिस्से को लेकर फैसला नहीं करने पर शनिवार को केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर निशाना साधा और कहा कि लोगों को इस विषय पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से सवाल पूछना चाहिए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव


हैदराबाद :तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने कृष्णा नदी के जल में राज्य के हिस्से को लेकर फैसला नहीं करने पर शनिवार को केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर निशाना साधा और कहा कि लोगों को इस विषय पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से सवाल पूछना चाहिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पालामुरु रंगारेड्डी लिफ्ट योजना का उद्घाटन करने के बाद नगरकर्नूल जिले के कोल्लापुर में आयोजित जनसभा को वह संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने इस बात पर आपत्ति जताई कि जब वह परियोजना के उद्घाटन और जनसभा के लिए आ रहे थे, तबकुछ भाजपा कार्यकर्ता उनकी बस का कथित तौर पर पीछा कर रहे थे।

चंद्रशेखर राव ने राजग के 2014 में केंद्र की सत्ता में आने के बावजूद कृष्णा नदी के जल में तेलंगाना के हिस्से का फैसला नहीं करने को लेकर उसपर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने पानी मांगा। हमने कहा था कि (प्रधानमंत्री) नरेन्द्र मोदी आप फैसला करें कि संविधान और कानून के तहत हमारे पालामुरु (महबूबनगर का अन्य नाम) और तेलंगाना को कृष्णा नदी के जल में कितना हिस्सा मिलेगा। हमें पालामुरु लिफ्ट सिंचाई परियोजना पर काम करना है।’’

केसीआर ने कहा, ‘‘लेकिन प्रधानमंत्री, जो विश्वगुरु होने का दावा करते हैं, और उनकी पार्टी भाजपा के नेता व कार्यकर्ता, जिनमें से कई महबूबनगर जिले से हैं, क्या इसमें 10 साल का समय लगता है?’’

राव के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद बी.संजय कुमार ने कहा कि यह मुख्यमंत्री ही हैं, जिन्होंने उच्चतम न्यायालय में मामले को ले जाकर इस मुद्दे को नौ साल तक उलझाए रखा।’’

 










संबंधित समाचार