New Delhi: केसीआर का राष्ट्रीय राजनीति की ओर पहला कदम, दिल्ली में किया BRS के कार्यालय का उद्घाटन, सपा चीफ अखिलेश यादव भी रहे मौजूद

डीएन ब्यूरो

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने बुधवार को नई दिल्ली में अपनी पार्टी ‘भारत राष्ट्र समिति’ (BRS) के कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहे। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



नई दिल्ली: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने अब औपचारिक रूप से ‘भारत राष्ट्र समिति’ (BRS) के अध्यक्ष का पद संभाल लिया है। बुधवार को के. चंद्रशेखर राव ने नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में  अपनी पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन किया। इस उद्घाटन समारोह में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें | सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और तेलंगाना सीएम चंद्रशेखर राव के बीच दिल्ली में डेढ़ घंटे की मुलाकात, जानिये क्या हुई बात

इस उद्घाटन समारोह में अखिलेश यादव के अलावा के. चंद्रशेखर राव की बेटी और एमएलसी के. कविता, जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी और कई राजनेता शामिल हुए।

यह भी पढ़ें | Telangana CM Revanth Reddy: रेवंत रेड्डी तेलंगाना के नये सीएम, 7 दिसंबर को लेगें शपथ, जानिये उनके बारे में

बता दें कि,  9 दिसंबर को चुनाव आयोग ने केसीआर को 'तेलंगाना राष्ट्र समिति' का नाम बदलने की मंजूरी दे दी थी। जिसके बाद पार्टी का नाम 'तेलंगाना राष्ट्र समिति' से 'भारत राष्ट्र समिति' (BRS) कर दिया गया। पार्टी का नाम बदलने के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने 9 दिसंबर को ही पार्टी मुख्यालय में बीआरएस का झंडा फहराया था










संबंधित समाचार