T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, जानिए किसे मिला मौका, कौन हुआ बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इस दौरान टीम में काफी नए बदलाव देखने को मिले हैं। जानिए इस बार किसे मिला मौका और कौन हुआ बाहर। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम का ऐलान शनिवार को किया गया था। इस बार टीम में कुछ नए बदलाव किए गए हैं।
सीरीज का पहला मैच 12 मार्च को खेला जाएगा। सभी मुकाबले अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेल जाएंगे। इस टीम में तीन नए चेहरों को जगह दी गई है। विजय हजारे ट्रॉफी में सिर्फ 94 गेंदों में 173 रन की विस्फोटक पारी खेलने वाले झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को इस पारी के कुछ घंटे बाद ही भारतीय चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को घोषित 19 सदस्यीय भारतीय टी-20 टीम में शामिल कर लिया।
यह भी पढ़ें |
Sports News: बेयरस्टो, बटलर और मोर्गन के अर्धशतक से जीता इंग्लैंड
किशन के साथ सूर्यकुमार यादव और राहुल तेवतिया को भी टी-20 टीम में शामिल किया गया है जबकि विकेटकीपर संजू सैमसन को बाहर कर दिया गया है।
भारतीय टीमः विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ईशान किशन (विकेट कीपर), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर
यह भी पढ़ें |
हम सिर्फ जीत के लिये उतरे थे: रोहित