शिकायत प्राप्त होने के 48 घंटों के भीतर अवैध डेयरी के खिलाफ कार्रवाई करें: अदालत

डीएन ब्यूरो

दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और पुलिस की समन्वय समितियों को निर्देश दिया है कि मामले में शिकायत मिलने के 48 घंटों के भीतर राष्ट्रीय राजधानी में चल रही अनधिकृत डेयरी के खिलाफ कार्रवाई करें।

दिल्ली उच्च न्यायालय (फ़ाइल)
दिल्ली उच्च न्यायालय (फ़ाइल)


नई दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और पुलिस की समन्वय समितियों को निर्देश दिया है कि मामले में शिकायत मिलने के 48 घंटों के भीतर राष्ट्रीय राजधानी में चल रही अनधिकृत डेयरी के खिलाफ कार्रवाई करें।

25 अप्रैल का यह आदेश उन दो अवमानना याचिकाओं पर पारित किया गया जिसमें दावा किया गया था कि कोटला मुबारकपुर और पंचशील एन्क्लेव में अनधिकृत डेयरियां 2019 के न्यायिक आदेश के उल्लंघन में चल रही हैं, जिसमें एमसीडी और दिल्ली पुलिस सहित अधिकारियों को अवैध डेयरी के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था।

याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक सिब्बल ने कहा कि एक दुष्चक्र है जिसमें एमसीडी अवैध डेयरियों से मवेशियों को छुड़ाने के लिए कदम उठाती है, लेकिन कुछ दिनों के बाद मवेशी उसी डेयरी में पहुंच जाते हैं।

न्यायमूर्ति मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा ने कहा, ‘‘वह (एमसीडी वकील) कहते हैं कि इस अदालत द्वारा एक उचित निर्देश जारी किया जा सकता है कि याचिकाकर्ताओं सहित किसी भी नागरिक से अवैध डेयरी के अस्तित्व की ओर इशारा करते हुए शिकायत प्राप्त होने पर, चाहे वह केंद्रीय जोन हो या दक्षिण जोन, संबंधित समन्वय समिति 48 घंटों के भीतर स्थल का निरीक्षण करेगी और मवेशियों को छुड़ाने के लिए तत्काल कदम उठाएगी।’’

न्यायमूर्ति अरोड़ा ने कहा, ‘‘उक्त बयान को रिकॉर्ड में लिया जाता है और उसी के अनुसार आदेश दिया जाता है।’’

एमसीडी के वकील ने अदालत को बताया कि एमसीडी के संबंधित उपायुक्तों और पुलिस उपायुक्तों के सदस्यों के साथ मध्य और दक्षिण क्षेत्रों के लिए अलग-अलग समन्वय समितियों का गठन किया गया है।

उच्च न्यायालय ने कहा कि याचिकाकर्ता अधिकारियों के समक्ष औपचारिक शिकायत दर्ज देने के लिए स्वतंत्र होंगे और उन्हें अवैध डायरियों के संबंध में स्थायी संचालन प्रक्रिया (एसओपी) पेश करने की अनुमति दी जाएगी।

न्यायमूर्ति अरोड़ा ने निर्देश दिया कि याचिकाकर्ता 8 अगस्त, 2023 को पूर्वाह्न 11 बजे होने वाली मध्य क्षेत्र की समन्वय समिति की बैठक में उपस्थित होकर हिस्सा लेंगे और अपने सुझाव देंगे और एसओपी पेश करेंगे।

इस बीच अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि एमसीडी ने सप्ताह के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में 10 से अधिक अवैध डेयरियों को सील किया और 245 आवारा पशुओं को पकड़ा।

एमसीडी ने एक बयान में कहा कि मवेशियों और आम जनता दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई की गई। बयान में कहा गया है, ‘‘अभियान के तहत संगम विहार, सीलमपुर, हस्ताल और आया नगर में 11 अवैध डेयरियां सील की गईं। ये डेयरियां आवश्यक परमिट के बिना और कानून का उल्लंघन करके चलाई जा रही थीं।’’

 










संबंधित समाचार