नीरज बवाना गिरोह के नाम पर व्यापारी से वसूली की कोशिश करने के आरोप में दो गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय राजधानी में नीरज बवाना गिरोह के नाम पर एक व्यापारी से एक करोड़ रुपये की वसूली का कथित तौर पर प्रयास करने को लेकर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

गिरफ्तार (फ़ाइल)
गिरफ्तार (फ़ाइल)


नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में नीरज बवाना गिरोह के नाम पर एक व्यापारी से एक करोड़ रुपये की वसूली का कथित तौर पर प्रयास करने को लेकर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उसने बताया कि उन दोनों की पहचान सलाहपुर माजरा डबास के निवासी आनंद (29) और अजय (22) के रूप में की गयी है। पुलिस के अनुसार, आनंद पहले व्यापारी के यहां चालक की नौकरी करता था, लेकिन इन दिनों वह वित्तीय संकट से जूझ रहा था और काम ढूंढ रहा था। पुलिस ने बताया कि अजय उसका पड़ोसी है।

पुलिस के अनुसार, आनंद का आचरण पसंद नहीं आने पर व्यापारी ने उसे 45 दिनों बाद काम से निकाल दिया था। पुलिस ने बताया कि आनंद की व्यापारी के बेटे से बहस भी हुई थी।

पुलिस के अनुसार, 16 और 18 अप्रैल को आरोपियों ने खुद को नीरज बवाना गिरोह का सदस्य बताते हुए शिकायतकर्ता को फोन किया और उससे एक करोड़ रुपये मांगे।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कॉल पर नजर रखने के लिए पुलिसकर्मी चौबीस घंटे व्यापारी के साथ रहते थे। उन्होंने बताया कि इसी बीच आरोपियों ने पैसे के लिए व्यापारी को रिठाला चौक पर बुलाया।

उन्होंने बताया कि व्यापारी के चालक के रूप में एक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचा, लेकिन आरोपी ठिकाना बदलते रहे।

उन्होंने बताया कि कॉल के विश्लेषण और आरोपियों की भाषा से संदेह हुआ कि इसके पीछे कोई अंदरूनी व्यक्ति है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि तब पुलिस ने व्यापारी के उस कर्मचारी पर ध्यान केंद्रित किया, जिसे उसने सालभर पहले नौकरी से निकाल दिया था।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी) हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि छापे मारे गये और मुख्य षड्यंत्रकारी आनंद को गिरफ्तार किया गया। बाद में अजय को गिरफ्तार किया गया। भाषा राजकुमार दिलीप

दिलीप










संबंधित समाचार