Sushant Singh Rajput Case: सुशांत की बहन और जीजा से भी होगी पूछताछ, सीबीआई ने जारी किया समन
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत केस की जांच सीबीआई पिछले कई दिनों से कर रही है। इस केस में रिया से लगातार पूछताछ हो रही है। वहीं अब इस केस में सुशांत की बहन से भी पूछताछ होगी। पढ़ें पूरी खबर..
![फाइल फोटो](https://static.dynamitenews.com/images/2020/08/30/sushant-singh-rajput-case-sushants-sister-and-brother-in-law-will-also-be-questioned-cbi-releases-summons/5f4b516010f50.jpeg)
मुंबईः सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई लगातार सुशांत के करीबियों से पूछताछ कर रही है। आज भी रिया से सीबीआई लगातार पूछताछ कर रही है। एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती अपने भाई शोविक के साथ संताक्रूज के DRDO गेस्ट हाउस पहुंच चुकी हैं। सीबीआई ने सुशांत मामले में दोनों से पूछताछ शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें |
Sushant Singh Rajput Case: ईडी ने रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती पर कसा शिकंजा, होगी पूछताछ
अब इस मामले में जल्द ही सुशांत की बहन और जीजा से भी पूछताछ की जाएगी। एजेंसी ने सुशांत की बड़ी बहन मीतू सिंह को समन जारी किया है और कल उन्हें एजेंसी के सामने पेश होने को कहा गया है। मीतू ही 8 जून से 12 जून तक सुशांत के साथ उनके घर पर मौजूद थीं।
यह भी पढ़ें |
Sushant Singh Rajput Case: मुंबई और पटना पुलिस की जांच के बीच क्या वाकई केस जायेगा सीबीआई के पास?
फिलहाल सिर्फ मीतू को बुलाया गया है। इसके बाद आगे भी सुशांत के परिवार के अन्य सदस्यों से भी होगी पूछताछ, लेकिन अभी किसी और को पेशी के लिए समन नहीं पहुंचा है। बता दें कि रिया ने कई बार सुशांत की बहन पर आरोप लगाए हैं।