T20 INDvNZ: सूर्य कुमार यादव ने खेली 111 रनों की विस्फोटक पारी, न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के साथ श्रंखला में भारत की बढ़त

डीएन ब्यूरो

भारत के लिये सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों पर 11 चौकों और सात छक्कों की बदौलत ताबड़तोड़ 111 रन बनाये और न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-0 की अजेय बढ़त हासिल की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सूर्य कुमार यादव ने खेली 111 रनों की नाबाद विस्फोटक पारी
सूर्य कुमार यादव ने खेली 111 रनों की नाबाद विस्फोटक पारी


माउंट मौंगानुई: भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की 111 रनों नाबाद विस्फोटक पारी की बदौलत भारत ने रविवार को न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 में मैच में 65 रनों से रौंद दिया। दीपक हुड्डा (10/4) की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन किया। इस शानदार जीत के साथ बारत ने तीन मैचों की शृंखला में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-0 की अजेय बढ़त हासिल की।

भारत ने न्यूजीलैंड को 20 ओवर में 192 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड 18.5 ओवर में 126 रन पर ऑलआउट हो गयी।

भारत के लिये सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों पर 11 चौकों और सात छक्कों की बदौलत ताबड़तोड़ 111 रन बनाये। वह रोहित शर्मा (2018) के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक वर्ष में दो शतक जमाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गये।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और शुरुआती ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी की। पारी की शुरुआत करने उतरे ऋषभ पंत संघर्ष करते हुए 13 गेंदों पर छह रन बनाकर पवेलियन लौट गये। 

ईशान किशन ने कुछ अच्छे शॉट खेले, हालांकि वह 31 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की बदौलत 36 रन ही बना सके। श्रेयस अय्यर (13) ने पारी की शुरुआत चौके के साथ की लेकिन दुर्भाग्यवश हिटविकेट होकर पवेलियन लौट गये।

भारत ने 10 ओवर में सिर्फ 75 रन बनाये थे, जिसके बाद सूर्यकुमार ने पारी की रफ्तार बदलने का फैसला किया। उन्होंने अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिये 39 रन की साझेदारी की, जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या (13) के साथ चौथे विकेट के लिये 82 रन जोड़े। सूर्यकुमार की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने अंतिम पांच ओवरों में 72 रन जोड़े और न्यूजीलैंड को करारी मात दी।
 










संबंधित समाचार