Study in India: अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए भारत में पढ़ना अब होगा और भी आसान, जानिये कैसे

डीएन ब्यूरो

सरकार ने ‘स्टडी इन इंडिया’ (एसआईआई) पोर्टल की शुरुआत की। इस पोर्टल के जरिये देश में अंतरराष्ट्रीय छात्रों को मदद मिलेगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: सरकार ने बुधवार को ‘स्टडी इन इंडिया’ (एसआईआई) पोर्टल की शुरुआत की। इस पोर्टल के जरिये देश में अंतरराष्ट्रीय छात्रों को मदद मिलेगी।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस पोर्टल की शुरुआत की।

जयशंकर ने इस मौके पर कहा, ‘‘इस पोर्टल की शुरुआत का उद्देश्य विभिन्न पृष्ठभूमि के छात्रों का स्वागत करके भारत को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाना है। इससे हमें शिक्षा क्षेत्र में ‘ब्रांड इंडिया’ की एक मजबूत अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति दर्ज कराने में भी मदद मिलेगी।’’

यह भी पढ़ें | स्वराज इंडिया के अध्यक्ष Yogendra Yadav : कांग्रेस तथा भाजपा में बुनियादी कोई फर्क नहीं ,एक सिक्के के दो पहलू

उन्होंने कहा, ‘‘मैं पोर्टल के एकीकृत दृष्टिकोण पर ध्यान देता हूं जो अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए पंजीकरण से लेकर वीजा अनुमोदन तक आवेदन प्रक्रियाओं को आसान बनाता है। इससे उनकी पूरी यात्रा सरल बनेगी और यह वांछित पाठ्यक्रम चुनने और संबंधित संस्थानों से प्रस्ताव प्राप्त करने में सुविधा प्रदान करता है।’’

जयशंकर ने कहा, ‘‘भारतीय नजरिये से, इसमें कोई संदेह नहीं है कि अंतरराष्ट्रीय छात्रों की मौजूदगी से घरेलू छात्रों को लाभ होगा। यह छात्रों को दुनिया से अधिक निकटता से जोड़ेगा और उन्हें वैश्विक कार्यस्थल के लिए बेहतर ढंग से तैयार करेगा। अन्य देशों के छात्रों के आपके साथ पढ़ने से उनकी संस्कृतियों, आदतों, परंपराओं और यहां तक कि सोच के बारे में बेहतर समझ पैदा होती है।’’

शिक्षा मंत्री ने कहा कि पोर्टल का दृष्टिकोण नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) से निर्देशित है। उन्होंने कहा, ‘‘एसआईआई पोर्टल भारत को एक पसंदीदा शिक्षा गंतव्य बनाने के साथ-साथ समृद्ध भविष्य को आकार देने संबंधी हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’

यह भी पढ़ें | फारूक अब्दुल्ला की रिहाई को लेकर वाइको की याचिका पर केंद्र को नोटिस

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एसआईआई कार्यक्रम 2018 में शिक्षा मंत्रालय (एमओई) द्वारा शुरू किया गया एक प्रमुख कार्यक्रम है। कार्यक्रम का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय छात्रों को देश में अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त करने और शीर्ष भारतीय विश्वविद्यालयों द्वारा सक्षम मूल्यवान शैक्षिक अवसरों का पता लगाने के लिए आमंत्रित करके भारत को एक प्रमुख शिक्षा केंद्र के रूप में समर्थन देना है।

‘स्टडी इन इंडिया’ पोर्टल एक समर्पित वेबसाइट है जिससे भारतीय उच्च शिक्षा संस्थानों के बारे में व्यापक जानकारी मिलेगी। वेबसाइट के जरिये स्नातक (यूजी), स्नातकोत्तर (पीजी), डॉक्टरेट स्तर के कार्यक्रमों के साथ-साथ योग, आयुर्वेद और शास्त्रीय कला जैसे भारतीय ज्ञान प्रणाली के पाठ्यक्रमों समेत शैक्षणिक कार्यक्रमों की भी जानकारी मिलेगी।










संबंधित समाचार