पटना के NIT कैंपस में छात्रों ने काटा बवाल, पल्लवी ने उठाया बड़ा कदम

डीएन ब्यूरो

पटना के एनआईटी कैंपस में एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

छात्र कर रहे हंगामा
छात्र कर रहे हंगामा


पटना: पटना में एनआईटी (NIT) की एक छात्रा द्वारा आत्महत्या (Suicide) करने का मामला सामने आया है। छात्रा कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक की द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। मृतका की पहचान तमिलनाडु (Tamilnadu) निवासी पल्लवी रेड्डी के रूप में हुई है। पल्लवी रेड्डी के आत्महत्या करने की जानकारी छात्रों ने प्रिंसिपल को दी। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को पोस्टमोर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इसे मामला का खुलासा किया जाएगा। यह पूरा मामला बिहटा थाना क्षेत्र के एनआईटी कैंपस (NIT Campus) की है। देर रात से छात्र कैंपस में हंगामा करने में लगे हैं। 

यह भी पढ़ें | 6 दिन के लंबे प्रदर्शन के बाद खत्म हुआ युवक की आत्महत्या के बाद बढ़ा बवाल, जानें पूरा माजरा

छात्र कर रहे हंगामा
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक बिहटा (Bihta) थानाध्यक्ष राज कुमार पाण्डेय (Raj Kumar Pandey) ने कहा कि एनआईटी में शुक्रवार की रात 9 बजे पल्लवी रेड्डी (Pallavi Reddy) नाम की एक लड़की ने सुसाइड कर लिया। छात्रा ने यह कदम क्यों उठाया, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। राज कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। इस घटना के बाद से छात्र (Students) हंगामा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: IIT की एसोसिएट प्रोफेसर आयुषी शर्मा ने की आत्महत्या, जानें वजह

पढ़ने में तेज थी पल्लवी 
मृतका पल्लवी के साथ रहने वाली छात्राओं का कहना है कि वह हर रोज की तरह आज भी नॉर्मल थी। उसे देखकर ऐसा बिलकुल नहीं लग रहा था कि वह परेशान है। छात्राओं का कहना है कि पल्लवी परेशान नहीं थी फिर उसने ऐसा क्यों किया। छात्रों का कहना है कि इस मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए। पल्लवी की दोस्तों का कहना है कि वह पढ़ने में काफी तेज थी। इस घटना से हर छात्र-छात्राओं में आक्रोश है। पुलिस का कहना है कि छात्र समझ नहीं रहे हैं और हंगामा कर रहे हैं। पुलिस (Police) इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।










संबंधित समाचार