Share Market Update: शुरुआती कारोबार में लुढ़का शेयर बाजार

डीएन ब्यूरो

विदेशों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों में बिकवाली से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती गिरावट देखी गयी।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मुंबई: विदेशों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों में बिकवाली से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती गिरावट देखी गयी।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 436.46 अंक नीचे 31,426.62 अंक पर खुला और कुछ ही देर में 31,278.27 अंक तक लुढ़क गया। खबर लिखे जाते समय यह 1.31 प्रतिशत टूटकर 31,445.76 अंक पर था।

बैकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र की सेंसेक्स में शामिल सभी कंपनियाँ फिलहाल लाल निशान में हैं। इनके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और इंफोसिस जैसी दिग्गज कंपनियों में भी बिकवाली का जोर रहा। कोरोना वायरसकोविड-19’ की चिंता में एशिया में अधिकर शेयर बाजारों के दबाव में आने से घरेलू बाजार में भी निवेश धारणा कमजोर हुई है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी गत दिवस की तुलना में 156.20 अंक लुढ़ककर 9,163.90 अंक पर खुला और 9,145 अंक तक टूट गया। खबर लिखे जाते समय यह भी 1.19 प्रतिशत की गिरावट में 9,203.35 अंक पर था। (वार्ता)










संबंधित समाचार