पहली बार 37 हजार अंकों के पार हुआ सेंसेक्स, बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी

DN Bureau

देश की अर्थव्यवस्था और शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से तेजी जारी है। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स पहली बार 37 हजार अंक के पार निकल गया। बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गयी। पूरी खबर..

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो


मुंबई: शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से तेजी का माहौल जारी है। बुधवार को बीएसई का सेंसेक्स पहली बार 37 हजार के अंक को पार कर गया। जो अर्थव्यवस्था के प्रति निवेशकों की सकारात्मक धारणा को दर्शाता है। 

बुधवार को सेंसेक्स 36928़ 38 अंक पर खुला और शुरूवाती कारोबार में 37014़ 65 अंक पर पहुंच गया। यह पहला मौका है जब सेंसेक्स ने 37 हजार अंक का आंकड़ा पार  किया है। 

सबसे ज्यादा चार प्रतिशत की तेजी स्टेट बैंक के शेयरों में देखी गयी। बैंकिंग के साथ ही आईटीसी जैसी दिग्गज कंपनियों ने बाजार की तेजी में महत्वपूर्ण योगदान  दिया। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 30़ 20 अंक की बढ़त में 11162़ 20 अंक पर रहा । इसने इससे पहले 11172़ 26 अंक का आंकड़ा भी छुआ।  










संबंधित समाचार