कर्नाटक के श्रृंगेरी से मां शारदा की प्रतिमा जम्मू पहुंची, भव्य समारोह में होगी प्राण प्रतिष्ठा

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक के श्रृंगेरी से शारदा देवी की प्रतिमा शुक्रवार जम्मू लायी गयी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


जम्मू: कर्नाटक के श्रृंगेरी से शारदा देवी की प्रतिमा शुक्रवार को यहां लायी गयी।

जम्मू शहर का प्रवेश द्वार समझे जाने वाले कुंजवानी में श्रद्धालुओं ने ज्ञान की देवी एवं प्राचीन कश्मीर की मुख्य देवी का पुष्प चढ़ाकर एवं भजन गाकर स्वागत किया।

पंचधातु से बनी इस इस प्रतिमा को कश्मीरी पंडित सभा में ले जाया गया, जहां सैकड़ों कश्मीरी पंडितों ने उनका स्वागत किया एवं वंदन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सेव शारदा समिति कश्मीर के संस्थापक रवींद्र पंडिता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हम श्रृंगेरी से माता शारदा देवी की प्रतिमा लाये हैं। यह हमारी आस्था है। इसे कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के समीप टीटवाल में शारदा माता मंदिर में स्थापित किया जाना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मंदिर का 22 मार्च को उद्घाटन किया जाएगा। हम सभी को इस उद्घाटन का हिस्सा बनने का निमंत्रण देते हैं।’’

 










संबंधित समाचार