श्रीलंका में सांप्रदायिक हिंसा के बाद 10 दिन के लिए इमरजेंसी लागू

डीएन ब्यूरो

श्रीलंका सरकार ने कैंडी में भड़के सांप्रदायिक हिंसा के बाद मंगलवार को यहां 10 दिनों के लिए आपातकाल लगा दिया गया है। इस मामले में सरकार का कहना है कि इमरजेंसी लगाने का मकसद हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: श्रीलंका सरकार ने कैंडी में भड़के सांप्रदायिक हिंसा के बाद मंगलवार को यहां 10 दिनों के लिए आपातकाल लगा दिया गया है। इस मामले में सरकार का कहना है कि इमरजेंसी लगाने का मकसद हिंसा फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना है। हिंसा के बाद यहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

श्रीलंका के कैंडी में पिछले कई दिनों से सांप्रदायिक हिंसा के चलते लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं। तनाव के हालात उस समय पैदा हो गए जब सोमवार को कैंडी शहर में एक बौद्ध समुदाय का व्यक्ति मारा गया और मुस्लिम व्यापारियों की दुकानों में आग लगा दी गई। इस घटना के बाद यहां सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी। इसको देखते हुए सरकार ने सोमवार को यहां के स्थानीय इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया था। 










संबंधित समाचार