अभिजीत के ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने पर सोनू निगम ने छोड़ा ट्विटर

admin

प्लेबैक सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने पर बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने भी अभिजीत के समर्थन में अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया।

सोनू निगम
सोनू निगम


मुंबई: मंगलवार को प्लेबैक सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया। बता दें कि अभिजीत ने जेएनयू छात्रसंघ की नेता शहला राशिद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। वहीं अब खबर आ रही हैं कि बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने भी अभिजीत के समर्थन में कुछ ट्वीट्स करने के बाद बुधवार को अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया।

ट्विटर डिलीट करने से पहले सोनू ने अपने ट्वीट में कई सारी बातें कही हैं। साथ ही उन्होंने इस सोशल प्लेटफॉर्म को छोड़ने के अपने कारण भी बताए। बता दें कि कुछ पिछले सोनू मस्ज‍िद में अजान की ऊंची आवाज वाले ट्वीट से विवाद में घिर गए थे जिसको लेकर उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना सिर तक मुंडवा लिया था।

अभिजीत भट्टाचार्य

अभिजीत को सपोर्ट करते हुए सोनु ने लिखा कि अभद्र भाषा के प्रयोग की वजह से अभिजीत का अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया लेकिन जिन लोगों ने भड़काया, उन पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। साथ ही सोनू ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ भी कोई एक्शन नही लिया जाता जो अक्सर लोगों को गालीयां लिखते रहते हैं।










संबंधित समाचार