Farmers Protest: सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल होने आये किसान का शव फंदे से लटकता मिला

डीएन ब्यूरो

केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन के बीच सिंघु बॉर्डर से फिऱ के किसान की मौत की दुखद खबर सामने आई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी (फाइल फोटो)
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन के बीच सोनीपत में सिंघु बॉर्डर से फिऱ के किसान की मौत की दुखद खबर सामने आई है। यहां एक किसान का शव फंदे से लटकता पाया गया। किसान की मौत की मामला हत्या और आत्महत्या के बीच उलझा हुआ बताया जा रहा है। 

जानकारी के मुताबिक सोनीपत के कुंडली सिंघु बॉर्डर पर बुधवार को प्रदर्शन में शामिल एक किसान का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला पाये जाने से वहां हड़कंप मच गया। मृतक किसान का नाम गुरप्रीत सिंह बताया जा रहा है, जो पंजाब के फतेहगढ़ साहिब का रहने वाला था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि मृतक किसान गुरप्रीत सिंह फतेहगढ़ साहिब के अमरोह तहसील के रुड़की गांव का रहने वाला था। वह यह बीकेयू सिद्धपुर से जुड़ा था। उसकी मौत का मामला हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी हुई बतायी जा रही है। कुंडली थाने की पुलिस दोनों एंगल पर जांच कर रही है।










संबंधित समाचार