भारत-नेपाल सीमा पर जमकर हो रही तस्करी, सुरक्षा एजेंसियों की टीम को चकमा देकर तस्कर फरार, लाखों का सामान बरामद

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के भारत-नेपाल सीमा के निचलौल बार्डर पर सुरक्षा एजेंसियों की टीम ने तस्करों के पास से भारी मात्रा में अवैध सामान बरामद किया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सामान बरामद
सामान बरामद


निचलौल (महराजगंज): जनपद के भारत-नेपाल सीमा के निचलौल बार्डर पर सुरक्षा एजेंसियों की टीम द्वारा रविवार को ट्रैक्टर ट्राली पर लदी 80 बोरी धान की बड़ी खेप बरामद हुई है। 
इसके अलावा बरगदवा में एसएसबी के जवानों द्वारा एक ट्रैक्टर-ट्राली पर लदा कबाड़ बरामद किया गया।

निचलौल कस्टम अधीक्षक रविंद्र तिवारी ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों की टीम ने मुखबिर की सूचना पर सीमा के शीतलापुर खेसरहा गांव के पास से एक ट्रैक्टर-ट्राली की मदद से भेजी जा रही 80 बोरी धान खेप को बरामद किया गया।

तस्कर मौके से ट्रैक्टर-ट्राली को छोड़कर भाग गये।

सुरक्षा एजेंसियों की टीम ने बरामद सामान को कब्जे में लेकर निचलौल कस्टम को सुपुर्द कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।










संबंधित समाचार