Road Accident in Raebareli: डंपर की चपेट में आने से युवती की दर्दनाक मौत

डीएन संवाददाता

नव वर्ष के दिन रायबरेली जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हादसे को अंजाम देने वाला डंपर
हादसे को अंजाम देने वाला डंपर


रायबरेली: नए साल के दिन जनपद में एक दर्दनाक हादसा हो गया। अपने भाई के साथ रिश्तेदार के यहां से मोटरसाइकिल पर बैठकर वापस घर लौट रही एक युवती की डंपर की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई जबकि इस दुर्घटना में उसका भाई घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा आटोरा गांव के आप्टा पुल के पास हुआ। 

जानकारी के मुताबिक डीह थाना क्षेत्र के बाघोला गांव निवासी रामनाथ की 18 साल की पुत्री अंतिमा अपने भाई कुलदीप के साथ ऊंचाहार रिश्तेदारी में आई थी। नए साल के दिन बुधवार को वह अपने गांव वापस जा रही थी।

यह भी पढ़ें | Road Accident in Kanpur: कानपुर में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार मां-बेटे की मौत

प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि आटोरा गांव के आप्टा पुल के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिसमें मोटरसाइकिल के पीछे बैठी 18 साल की युवती डंपर के नीचे आ गई और उसकी कुचलकर मौत हो गई। 

ऊंचाहार कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के अंदर आप्टा पुल के पास एक सड़क दुर्घटना होने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। युवती की मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। डंपर को कब्जे में लेकर कोतवाली लाया गया है।

यह भी पढ़ें | Road Accident in Raebareli: रायबरेली में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार की मौत, मां घायल

परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार