सिद्धार्थनगर: तत्काल मुकदमा दर्ज न करना थानेदार को पड़ा मंहगा, एसपी ने की ये कार्रवाई

डीएन ब्यूरो

सिद्धार्थनगर जिले के चिल्हिया थाना के थानेदार को मुकदमा देर से दर्ज करना काफी मंहगा पड़ गया। इसके चलते एसपी ने तत्काल प्रभाव से थानेदार सस्पेंड कर दिया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

एसपी ने किया थानेदार को सस्पेंड
एसपी ने किया थानेदार को सस्पेंड


सिद्धार्थनगर: जनपद के चिल्हिया थाना के थानेदार राजेश कुमार मौर्य को मुकदमा देर से दर्ज करना काफी मंहगा पड़ गया। एसपी अमित कुमार आनंद ने थानेदार राजेश कुमार मौर्य को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

दरअसल चिल्हिया के थानेदार राजेश कुमार मौर्य ने क्षेत्र हुई लूट की घटना के मामले में कई दिनों बाद मुकदमा दर्ज किया था, जिसके लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक, चिल्हिया के गौरा मार्ग पर 14 जून को सुकरौली गांव निवासी रोहित नंदन सिंह रात को बलरामपुर से घर लौट रहे थे। उनके पास 16 लाख 50 हजार रुपए कैश में थे। रास्ते पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने असलहे के बल पर परैया पुल के पास रोहित नंदन सिंह से सारी नकदी छीनी और फरार हो गए।

पीड़ित रोहित नंदन सिंह द्वारा मामले की शिकायत पुलिस के उच्चाधिकारियों से की थी। थानेदार ने इस मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज नहीं किया। अधिकारियों के दखल के बाद पुलिस ने दो जुलाई को घटना से जुड़ा मामला दर्ज किया।

एसपी ने मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक से करवाई और थानेदार पर लगे आरोप सही पाए गए।

लूट की घटना के मामले में 18 दिन बाद मुकदमा दर्ज करने के आरोप में दोषी पाए गये थानेदार  राजेश कुमार मौर्य को एसपी ने शुक्रवार की देर रात थानेदार को सस्पेंड कर दिया। एसपी ने थानेदार के इस काम को घोर लापरवाही मानते हुए उन्हें सस्पेंड किया है।










संबंधित समाचार