सिद्धार्थनगर: प्रशासन की अनदेखी से स्कूल हैं बदहाल, आखिर कैसे पढ़ेंगे नौनिहाल
विकास खण्ड जोगिया के ग्राम पंचायत टड़िया बाजार में प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं हाई स्कूल चलता है, जहां बड़ी संख्या में दूर-दूर से बच्चे पढ़ने को आते है। लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण स्कूलों की इस कदर बदहाली है कि बच्चों का मन भी पढ़ाई में नहीं लगता। पूरी खबर..
सिद्धार्थनगर: विकास खण्ड जोगिया के ग्राम पंचायत टड़िया बाजार में प्राथमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक एवं हाई स्कूल चलता है, जहाँ सरकार हर सुविधा उपलब्ध कराती है, लेकिन इन विद्यालयों की हालत बदहाल नजर आती है। इन विद्यालयों में शौचालय व स्वच्छ पेयजल की भारी कमी है। यहां प्रति वर्ष बाढ़ आती है, जिसका पानी विद्यालय के अंदर तक पहुंच जाता है। लेकिन अफसोस कि कोई इसकी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है।
घर जाने को मजबूर होते छात्र
देश भर में जहां सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की आंधी चलाई जा रही है, वहीं इन विद्यालयो में एक भी शौचालय तक नहीं है। डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में विद्यालय में नियुक्त अध्यापिकाओं ने कहा कि हम सब इसके लिए प्रधान से बात किये तो वह केवल आश्वासन देकर चले जाते है, लेकिन होता कुछ नहीं है। विद्यालय के साथ अन्याय किया जा रहा है। बच्चों ने कहाँ कि हम इधर-उधर भटकते रहते है या फिर अपने घर जाने पर मजबूर हो जाते है।
यह भी पढ़ें |
सिद्धार्थनगर: नाबालिग लड़की को भगाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार न कर सकी पुलिस
विद्यालय पूरी तरह से बदहाल
डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य राम मिलने दिवेदी ने कहा कि विद्यालय पूरी तरह से बदहाल है। ग्राम प्रधान भी कुछ नहीं करते है। विद्यालय की सभी खिड़की-दरवाजे टूटे हुए हैं। फर्श-सीढ़ी सब टूट चूका है। शासन के द्वारा भी कोई सुनवाई नहीं है। प्रधान भी इसमें कुछ ध्यान नहीं दे रहे है। हमारे स्टाफ व बच्चों की बहुत दिक्क़तों का सामना करना पड़ता है। हमारे विद्यालय को उपेक्षित कर दिया गया है। कम्प्यूटर शिक्षा पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बिजली सप्लाई नहीं है, सब कनेक्शन कटे हुए हैं।
यह भी पढ़ें |
सिद्धार्थनगर: प्राथमिक विद्यालय के पसरी गदंगी ने खोली स्वच्छता अभियान की पोल
डाइनामाइट न्यूज़ की पहल पर मिला सकारात्मक आश्वासन
डाइनामाइट न्यूज़ से खण्ड शिक्षा अधिकारी रीता गुप्ता ने कहा कि यदि स्कूल में इतनी सारी कमियाँ है तो हम इसको जल्द ठीक करवाने का काम करेंगें। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि विद्यालय से मेरा कोई लेना देना नहीं है। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि प्रधान का पूरा सहयोग मिलता है और हम प्रधान से बात करके सब ठीक कराने का प्रयास करेंगे। पेयजल के लिए जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी व जिला अधिकारी से पत्र व्यवहार किया गया है। साफ सफाई पर कमी दिखी तो जल्दी ही साफ सफाई करायी जायेगी।