सरपंच पद पर जीते प्रत्याशी से प्रमाणपत्र के ऐवज में मांगी रिश्वत, तहसीलदार गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

पंचायत चुनाव में सरपंच के पद पर चुने गए प्रत्याशी से उसके विजेता होेने के प्रमाणपत्र के ऐवज में ही रिश्वत मांग ली थी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

रिश्वतखोरी में तहसीलदार गिरफ्तार
रिश्वतखोरी में तहसीलदार गिरफ्तार


शिवपुरी:  मध्यप्रदेश की ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आज एक ऐसे तहसीलदार को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया, जिसने हालिया त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सरपंच के पद पर चुने गए प्रत्याशी से उसके विजेता होेने के प्रमाणपत्र के ऐवज में ही रिश्वत मांग ली थी।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर सिंह ने बताया कि शिवपुरी जिले के खनियाधानां में पदस्थ तहसीलदार सुधाकर तिवारी ने फरियादी उमाशंकर लोधी को सरपंच पद का प्रमाण पत्र जारी करने के ऐवज में उससे पांच लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।

उमाशंकर लोधी ने इस मांग के चलते आरोपी तहसीलदार को 50 हजार रुपए दिए, इसके बाद आज एक लाख रुपए की राशि और दी जानी थी। इसी बीच फरियादी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से कर दी।  (वार्ता)










संबंधित समाचार