यूपी में एक परिवार पर कहर बनकर बरसी बारिश, मकान गिरने से तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश समेत देश के कुछ राज्यों में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। यूपी में एक परिवार के लिये यह बारिश संकट बनकर बरसी। बारिश के कारण मकान ढ़हने से महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
मेरठ: उत्तर प्रदेश समेत देश के कुछ राज्यों में दो दिन से बारिश लगातार जारी है। भारी बीरिश के कारण यहां कुछ क्षेत्रों में लोग जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं वहीं यूपी के एक परिवार पर बारिश ने बड़ा कहर ढ़ाया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली में बारिश के कारण एक मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन बच्चे और उनकी मां शामिल हैं। इस घटना के बाद क्षेत्र में मात म पसरा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक शामली नगर के मोहल्ला कलंदर शाह पंसरियान में गुरुवार सुबह बारिश के दौरान एक घर का छत गिर गया। छत के मलबे में एक ही परिवार की महिला और तीन बच्चे दब गये। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और चारों को मलबे से निकालकर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
हादसे की जानकारी पाकर एसडीएम संदीप कुमार कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।
मृतकों में मजदूरी करने वाले साहिद की पत्नी अफसाना (36), अफसाना का 14 वर्षीय बेटा सुहेल, 12 वर्षीय बेटी सानिया व 10 वर्षीय बेटी इरन शामिल है। सभी बीती रात एक ही कमरे में सो रहे थे। लेकिन मकान की कच्ची छत गिरने से तीनों मलबे में दबकर बुरी तरह जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों द्वारा सभी को शामली सीएचसी ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।