देखिये क्या रहा आज शेयर बाजार का हाल

डीएन ब्यूरो

चीन के काेविड प्रतिबंधों को समाप्त करने से इनकार करने के बावजूद वैश्विक बाजार में जारी तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर ऊर्जा, ऑटो, कमोडिटीज, बैंकिंग, धातु, तेल एवं गैस और रियल्टी समेत सेंसेक्स 61 हजार अंक के पार पहुंच गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सेंसेक्स 61 हजार अंक के पार
सेंसेक्स 61 हजार अंक के पार


मुंबई: चीन के काेविड प्रतिबंधों को समाप्त करने से इनकार करने के बावजूद वैश्विक बाजार में जारी तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर ऊर्जा, ऑटो, कमोडिटीज, बैंकिंग, धातु, तेल एवं गैस और रियल्टी समेत 18 समूहों में हुई लिवाली की बदैलत आज सेंसेक्स 61 हजार अंक के पार पहुंच गया।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 234.79 अंक की छलांग लगाकर 61 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर 61185.15 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 85.65 अंक चढ़कर 18202.80 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई का मिडकैप 0.69 प्रतिशत मजबूत होकर 25,823.74 अंक और स्मॉलकैप 0.64 प्रतिशत की बढ़त लेकर 29,292.56 अंक पर पहुंच गया।इस दौरान बीएसई में कुल 3751 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2059 में लिवाली जबकि 1498 में बिकवाली हुई वहीं 194 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

इसी तरह एनएसई में 34 कंपनियां हरे जबकि 15 लाल निशान पर रही वहीं एक के भाव स्थिर रहे।बीएसई में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और हेल्थकेयर समूह की एक प्रतिशत तक की गिरावट को छोड़कर शेष 18 समूह में तेजी रही।

इस दौरान कमोडिटीज 0.95, सीडी 0.58, ऊर्जा 1.06, वित्तीय सेवाएं 0.78, इंडस्ट्रियल्स 0.50, दूरसंचार 0.50, यूटिलिटीज 0.72, ऑटो 1.23, बैंकिंग 0.98, धातु 1.06, तेल एवं गैस 1.23, पावर 0.55 और रियल्टी समूह के शेयर 1.11 प्रतिशत मजबूत रहे।

चीन के कोविड प्रतिबंधों को पूरी तरह से समाप्त करने से इनकार करने के बावजूद उतार-चढ़ाव से गुजरकर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेजी का रुख रहा।

इस दौरान जर्मनी का डैक्स 0.83, जापान का निक्केई 1.21, हांगकांग का हैंगसेंग 2.69 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.23 प्रतिशत चढ़ गया जबकि ब्रिटेन के एफटीएसई में 0.02 प्रतिशत की गिरावट रही।(वार्ता)










संबंधित समाचार