Firing in Gorakhpur: गोरखपुर में फायरिंग से सनसनी, किन्नर को लगी गोली
गोरखपुर में बदमाशों ने किन्नर को गोली मार दी है। इस घटना से इलाके में सनसनी मची हुई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर: जनपद के सहजनवां थाना क्षेत्र के रहीमाबाद में सोमवार की रात उस समय सनसनी फैल गई, जब अज्ञात बदमाशों ने एक किन्नर को गोली मार दी। गोली लगने से किन्नर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल किन्नर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सोमवार को रहीमाबाद में रात 8 बजे कुछ किन्नर बैठे हुए थे। तभी बाइक सवार बदमाश आए और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। गोली एक किन्नर को लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur: बदमाशों के हौसले बुलंद, दुकान में फायरिंग से मची सनसनी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। हालांकि की पुलिस सन्दिग्ध परिस्थियों में गोली चलने की बात कर रही है।
घायल किन्नर को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। गौरतलब है कि इससे पहले भी किन्नरों के बीच विवाद में घटनाएं हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur News: चोरी के गिरोह का हुआ पर्दाफाश, पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार
उक्त मामले में थानाध्यक्ष विशाल उपाध्याय ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया किन्नर को गोली लगी है, इलाज के लिए भेज दिया गया है, घटना की जांच-पड़ताल की का रही है ।