भारत समेत विश्व के इतिहास में 07 दिसंबर का दिन काफी महत्व रखता है। तस्वीरों से जानिये, इस दिन की कई महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में..
इंटरप्राइज
1825 - भाप से चलने वाला पहला जहाज 'इंटरप्राइज' कलकत्ता(अब कोलकाता) पहुंचा।
हिंदू विधवा
1856 - देश में पहली बार आधिकारिक रूप से 'हिंदू विधवा' का विवाह कराया गया
अपोलो 17
1972 - अमेरिका ने चंद्रमा के लिये अपने अभियान के तहत अपोलो 17 का प्रक्षेपण किया
पर्ल हार्बर में अमेरिकी बेड़े पर हमले में 2043 लोग मारे
1941 - जापानी विमानों के हवाई स्थित पर्ल हार्बर में अमेरिकी बेड़े पर हमले में 2043 लोग मारे गये
जीव मिल्खा भसह
2008 - भारतीय गोल्फर जीव मिल्खा भसह ने जापान टूर का .खतिाब जीता
चो रामास्वामी
2016 - प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता, हास्य कलाकार, राजनीतिक व्यंग्यकार, नाटककार, फिल्म निर्देशक एवं अधिवक्ता चो रामास्वामी का निधन।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें