मुंबई में होगी जी-20 आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्य समूह की दूसरी बैठक, जानिये पूरा अपडेट
जी-20 आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्य समूह (डीआरआरडब्ल्यूजी) की मुंबई में आज से शुरू हो रही दूसरी बैठक में आपदा जोखिमों से निपटने के लिए नवोन्मेषी समाधान तलाशने पर चर्चा होगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मुंबई: जी-20 आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्य समूह (डीआरआरडब्ल्यूजी) की मुंबई में आज से शुरू हो रही दूसरी बैठक में आपदा जोखिमों से निपटने के लिए नवोन्मेषी समाधान तलाशने पर चर्चा होगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, तीन दिवसीय बैठक में 20 से अधिक देशों के सरकारी अधिकारी, उद्योग विशेषज्ञ, निजी क्षेत्र के प्रतिनिधि तथा हितधारक आपदा जोखिम प्रबंधन और सतत विकास के वित्तपोषण के वास्ते नवोन्मेषी समाधान तलाशने पर विचार विमर्श करेंगे।
यह भी पढ़ें |
Mumbai: एनसीपी कमेटी ने शरद पवार का इस्तीफा नामंजूर किया, जानिये इस नये प्रस्ताव और बैठक से जुड़ी बड़ी बातें
अवसरों की तलाश तथा रचनात्मक वित्तपोषण तंत्र की जांच के साथ ही बैठक का उद्देश्य संवेदनशील समुदायों पर आपदा का असर कम करना है।
बैठक में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, विदेश मंत्रालय, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र के सीएम शिंदे ने 15 राज्यों के शिवसेना पदाधिकारियों के साथ की बैठक, जानिये ये बड़े अपडेट