Sawan Special: सावन के अंतिम सोमवार पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, शिवमय हुआ माहौल
भगवान शिव के लिए समर्पित सावना माह का आज अंतिम सोमवार है। इस खास मौके पर शिव मंदरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: आज पवित्र सावन माह का अंतिम सोमवार है, ऐसे में सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों की कतार लगी है। श्रद्धालु भोलेनाथ पर जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक कर रहे है। पूरे विधि विधान से भगवान भोलेनाथ की पूजा की जा रही है और भगवान शिव का आशीर्वाद लिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: PV Sindhu: कॉमनवेल्थ गेम्स में पीवी सिंधु का कमाल, भारत को मिला 19वां गोल्ड, इस खिलाड़ी को किया चित
इसके अलावा आज एकादशी का पर्व भी है, जिसका विशेष महत्व होता है। सावन के अंतिम सोमवार और एकादशी होने के चलते आज मंदिरों में भारी भीड़ हैं, वहीं शाम के समय मंदिरों में भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना की जायेगी, जिसको लेकर तैसारियां चल रही है।
देश के विभिन्न हिस्सों के मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, क्योंकि वे सावन के पवित्र महीने के चौथे और अंतिम सोमवार को देवताओं की पूजा करके मनाते हैं। सावन महीने के आखिरी सोमवार को दिल्ली के चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर में पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु नजर आए।
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: बिहार में सियासी सरगर्मियां तेज, JDU और BJP की राहें होंगी जुदा? पढ़िये ये बड़े अपडेट
बिहार में भक्त पटना के शिव मंदिर में भी पूजा-अर्चना करने के लिए उमड़ पड़े। वहीं बात करें असम की तो असम में भी लोगों ने त्योहार मनाया। गुवाहाटी के सुकरेश्वर मंदिर में सावन माह के अंतिम सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
सावन का महीना सबसे शुभ माना जाता है। यह भगवान शिव को समर्पित है जिनकी इस महीने में पूजा की जाती है। सावन माह में पड़ने वाले प्रत्येक सोमवार को भक्त उपवास रखते हैं।
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, सावन महीने के तीसरे सोमवार को विनायक चतुर्थी के रूप में भी मनाया जाता है। इस दिन भगवान गणेश के भक्त उपवास रखते हैं।
माना जाता है कि इस खास मौके पर भगवान गणेश की उपासना करने से सर्वशक्तिमान प्रसन्न होंगे और बदले में वह उन्हें ज्ञान और धैर्य का वरदान देंगे। कुछ भक्त इस दिन को वरद विनायक चतुर्थी भी कहते हैं। वरद शब्द का अर्थ है "भगवान से भक्त की इच्छाओं को पूरा करने के लिए कहना"।