Sambhal Violence: सपा सांसद जिया उर्ररहमान के मोहल्ला में पुलिस का सर्च अभियान, तमंचे बरामद
संभल में जामा मस्जिद सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
संभल: जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के आरोपितों की गिरफ्तारी का क्रम जारी है। पुलिस शहर ही नहीं दूसरे स्थानों पर उपद्रवियों की धरपकड़ के लिए दबिशें दे रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सोमवार रात पुलिस अधीक्षक के साथ एएसपी, सीओ, आरआरएफ, आरएएफ एवं पीएसी के जवानों संग कई थानों की पुलिस ने संभल में सर्च अभियान चलाया। 13 घरों की तलाशी ली गई जिसमें स्मैक की 93 पुड़ियां और दो तमंचे व कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने करीब दर्जन भर लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। यह तलाशी अभियान सांसद के मुहल्ले के आसपास चलाया गया।
यह भी पढ़ें |
UP High Alert: यूपी में आज अयोध्या से संभल तक हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर
सपा सांसद जिया उर्ररहमान के मोहल्ले में सर्च
सोमवार को पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई के नेतृत्व में संभल शहर के मुहल्ला दीपा सराय में सर्च अभियान चलाया गया। इसी मोहल्ला में सपा सांसद जिया उर्ररहमान का आवास भी है। एसपी के साथ एएसपी श्रीश चंद्र, सीओ अनुज कुमार और आरआरएफ, आरएएफ, पीएसी एवं दो थानों की पुलिस भी मौजूद रही। तेरह मकानों की तलाशी ली गई। इनमें तीन मकानों में गैर कानूनी सामान बरामद हुआ है। दनमें मुल्ला आसिफ के मकान से स्मैक की 93 पुड़ियां मिलीं हैं, जबकि ताजवर एवं महबर के यहां से तीन सौ बोर के तमंचे व कारतूस बरामद हुए हैं। यहां घरों में मौजूद लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली लाया गया है, जहां इनसे पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Sambhal Violence: संभल पुलिस ने जारी किए 250 पत्थरबाजों के पोस्टर, पहचान बताने वालों को इनाम
वाहनों के भी किए चालान
इसके अलावा रोड पर भी सघन वाहन चेकिंग चलाया गया, जिसमें तीन दर्जन वाहनों के चालान किए गए और चार बाइक सीज की गई हैं। वर्जन शाम को दो थानों की पुलिस, आरआरएफ, आरएएफ, पीएसी के जवानों के साथ एएसपी व सीओ को साथ लेकर सर्च अभियान चलाया गया। 13 मकानों की तलाशी ली गई जिनमें एक मकान से स्मैक की 93 पुड़ियां और दो 315 बोर के तमंचे व कारतूस बरामद हुए हैं।